Buddha Purnima - गौतम बुद्ध के शिष्य आनंदतीर्थ और वैश्या की कहानी Story of Anandatirtha and Vaishya, disciples of Gautama Buddha [ The Mystic Of Gurudeva Hindi]

2020-07-16 2

बुद्ध पूर्णिमा 2018 के अवसर पर एक विशेष विडियो - इस विडियो में सद्‌गुरु उस घटना के बारे में बता रहे हैं जब गौतम बुद्ध के शिष्य आनंदतीर्थ को एक वैश्य ने अपने घर में ठहरने के लिए आमंत्रित किया था। जब गौतम बुद्ध ने आनंद को अनुमति दे दी, तो पूरे शहर में उसका विरोध हुआ। आईये, देखते हैं कि आगे क्या हुआ...

एक योगी, युगदृष्टा, मानवतावादी, सद्‌गुरु एक आधुनिक गुरु हैं, जिनको योग के प्राचीन विज्ञान पर पूर्ण अधिकार है। विश्व शांति और खुशहाली की दिशा में निरंतर काम कर रहे सद्‌गुरु के रूपांतरणकारी कार्यक्रमों से दुनिया के करोडों लोगों को एक नई दिशा मिली है। दुनिया भर में लाखों लोगों को आनंद के मार्ग में दीक्षित किया गया है।